अब ऑटो से पटना के गाँधी मैदान से पटना जंक्शन जाने के लिए लोगों को 2 रूपए अधिक किराया चुकाना होगा। पहले लोग 8 रूपए किराया देते थे जिसे अब ऑटो यूनियन ने 10 रूपए कर दिया है।
ऑटो के अलावा अगर बस के किराए की बात करें तो इसमें कोई भी बढ़ोतरी नहीं की गयी है। मतलब ये की बस से अभी भी गाँधी मैदान से पटना जंक्शन जाने का किराया 5 रूपया है।
गाँधी मैदान से पटना जंक्शन के बीच ऑटो के किराए में बढ़ोतरी करने के बाद बेली रोड, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, फुलवारीसरीफ व अन्य रूटों के ऑटो चालक भी अपने अपने रूटों में किराय में वृद्धि करने की मांग कर रहे हैं। वही पटना प्रसाशन अगर इस बाबत ध्यान नहीं देती तो हो सकता है की इन रूटों के ऑटो चालक अपने मनमुताबिक किराए में वृद्धि कर दें।
मौजूद समय में गाँधी मैदान से पटना जंक्शन के बीच तकरीबन 500 से अधिक ऑटो का परिचालन होता है।