आगामी अक्टूबर महीने में बिहार विधानसभा चुनाव होना है इससे पहले ही बिहार की दो बड़ी राजनीतिक पार्टी आरजेडी व जदयू के बीच फिर से पोस्टर वॉर की शुरुआत हो चुकी है। विदित हो की पांच दिन पहले बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू ने आरजेडी के ऊपर पोस्टर वॉर किया था जिसमे जदयू ने सीधा लालू व राबड़ी पर निशाना साधा था। इस पोस्टर में लालू राज पर तंज कस्ते हुए लिखा गया की कैदी संख्या 3351 लालू जी के ससुराल ब राबड़ी देवी जी का नैहर सेलर कला कह रहा है बिहार के विकास की कहानी।

अब आज राजद ने जदयू पर हमला करते हुए एक पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उप मुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी को व्यंग्यात्मक तरीके से ट्रबल इंजन की सरकार बतलाया गया।

पोस्टर की बायीं ओर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर प्रदर्शित करते हुए उन्हें लूट एक्सप्रेस के रूप में वर्णित किया गया वहीँ पोस्टर की दायीं ओर बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशिल कुमार मोदी को झूठ एक्सप्रेस कह कर सम्बोधित किया गया है।

वैसे तो बिहार में पोस्टर वॉर की शुरुआत इस साल के शुरूआती दिनों से ही हो गयी थी। बिहार की सत्ताधारी पार्टी जदयू ने 2 जनवरी को एक पोस्टर जारी किया था जिसमे उन्होंने बिहार में राजद के 15 साल के कार्यकाल को विफल दर्शाया था वहीँ जदयू के 15 साल के कार्यकाल को सफल दर्शाया था। इसके बाद राजद ने जदयू के खिलाफ एक पोस्टर जारी करके बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व उपमुख्यमंत्री सुशिल मोदी को झूठ की टोकड़ी उठाए दिखलाया था।

राजनीतिक एक्सपर्ट्स की माने तो पोस्टर वॉर मतदाताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करता है जैसा की बिहार विधानसभा चुनाव को अब सिर्फ 9 महीने ही बचे हैं।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *