बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने एसटीईटी 2019 परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी को 2 भागों में होने वाला है जिसमे प्रथम भाग सुबह 10 से दोपहर 12:30 बजे तक का होगा वहीँ दूसरा भाग दोपहर 2 बजे से शाम के 4:30 बजे तक होगा। वैसे तो परीक्षार्थी एडमिट कार्ड को बीएसएबी के आधिकारिक वेबसाइट www.bsebstet2019.in से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन हमने एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक निचे दिया है।
बिहार एसटीईटी 2019 परीक्षा के एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक।
आपको बता दें की इस परीक्षा के माध्यम से कक्षा 9वीं व 10वीं के लिए कुल 25270 शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा तो कक्षा 11वीं व 12वीं के लिए कुल 12065 शिक्षकों के रिक्त पदों को भरा जाएगा।
परीक्षा केंद्र पे परीक्षार्थियों की उपस्थिति बायोमेट्रिक के माध्यम से दर्ज़ की जायेगी वहीँ परीक्षा हाल में विद्यार्थियों को जूता मोजा पहन कर जाने पे पाबंदी लगा दी गयी है। इसके अलावा परीक्षा हाल में परीक्षार्थियों को किसी भी तरह की इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाना मना है। परीक्षा हाल में केवल एडमिट कार्ड व पेन ले जाने की अनुमति दी गयी है।