सीएए व एनआरसी क़ानून लागू होने के बाद पूरे देश में एक गुट ऐसा है जो इस क़ानून का विरोध कर रहा है तो दूसरा इसका समर्थक है। आज सीएए व एनआरसी क़ानून के खिलाफ वामपंथियों ने भारत बंद का आवाहन किया है वहीँ इसी बीच समस्तीपुर से एक वीडियो चर्चा में सामने आ रहा है। इस वीडियो को एएनआई समाचार एजेंसी द्वारा ट्विटर पे शेयर किया गया। वहीँ इस वीडियो में दिखाया गया की दो गुटों में जम कर लाठी डंडो से मारपीट की जा रही है। एक गुट वे हैं जो सीएए व एनआरसी क़ानून के पक्ष में हैं वहीँ दूसरा गुट इस क़ानून के खिलाफ।
इस झड़प में 15 लोग जख्मी हो गए वहीँ अभी विवादित जगह पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है।