मुजफ्फरपुर: चमकी बुखार से प्रभावित परिवारों को मिलेगा पक्का मकान।

आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में एक कैबिनेट मीटिंग हुई जिसमे कुल चौदह अजेंडों पर मुहर लगाई गयी। इन चौदह अगेंडों में एक एजेंडा ये भी था की मुजफ्फरपुर के पांच एईएस प्रभावित प्रखंड के सभी सुयोग्य परिवारों को पक्का माकन मुहैया करवाया जाए।

आपमें से बहुतों को पता होगा की पिछले साल चमकी भुखार से मुजफ्फरपुर में 150 से ज्यादा बच्चों की मौत हो गयी थी। काफी शोध के बाद भी डॉक्टर बीमारी के कारण का पता नहीं लगा पाएं। हालांकि, विश्लेषण करने पर डॉक्टरों ने पाया की मरने वाले ज्यादातर बच्चों के घर एसबेसटस व फूस के बने हुए थे। तो हो सकता है की अत्यधिक गर्मी लगने के कारण ये बीमारी उत्पन्न हुई हो। इसलिए आज के कैबिनेट मीटिंग में बिहार सरकार ने घोसना किया की मुजफ्फरपुर के पांच एईएस प्रभावित प्रखंड जिनके नाम हैं बोचहा, काँटी, मीनापुर, मोतीपुर, व मोतिहारी के सभी सुयोग्य परिवारों को पक्का माकन मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा इन सभी प्रखंडों में पाए जाने वाले पेयजल की गुणवक्ता की निगरानी की जायेगी।

कैबिनेट मीटिंग में इन अगेंडों पर लगाई गयी मुहर।

  1. जल जीवन हरियाली अभियान के तहत राज्ये के 7319 कुओं का जीर्णोद्धार किया जाएगा जिसके लिए 45.67 करोड़ की राशि आवंटित की जायेगी।
  2. पूर्णया चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल को 300 से बढाकर 500 बेड का किया जाएगा जिसके लिए बिहार सरकार ने 87.78 करोड़ की राशि को स्वीकृति दी।
  3. इसके अलावा पटना के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संसथान को 78 करोड़ की राशि आवंटित की जायेगी।
  4. मुंगेर के पर्यटन स्‍थल भीमबांध पथ निर्माण के लिए 31.41 करोड़ की राशि आवंटित की जायेगी।
  5. राज्य में मौजूद स्कूलों के लिए 409 करोड़ की राशि आवंटित की जायेगी।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *