जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों का परिचालन कल से शुरू हो जाएगा। विदित हो की मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी अलोक रंजन घोष द्वारा जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले कक्षा 8 तक के छात्रों के लिए 23 जनवरी तक स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया था। वहीँ कक्षा 8 से ऊपर के वर्गों के लिए स्कूलों को सुबह 10 से शाम 3 बजे तक परिचालन करने का आदेश मिला था।
जिले में पड़ रही कड़ाके के ठण्ड को देखते हुए जिलाधिकारी ने ये फैसला लिया था। अब पिछले 2 दिन से लोगों को धूप का दर्शन करने को मिल रहा जिसे ठण्ड में भी कमी आयी है। हालांकि पछुआ हवा अभी भी धूप का मज़ा किड़किडा कर रहा।
अब कल से सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल खुल रहा है लेकिन जिलाधिकारी ने स्कूलों को आदेश दिया है की सभी कक्षाओं का परिचालन सुबह 10 से शाम 3 के बीच ही हो।