बात बिहार के छपरा जिले के शांतिनगर की है जहाँ चीन से हाल ही में लौटी सुशील कुमार सिंह की 29 वर्षीय पुत्री एकता में कोरोनोवायरस के समान लक्षण दिखने के बाद उसे छपरा के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया।
एकता चीन में न्यूरो रिसर्च सेंटर में साइंटिस्ट हैं और वहां पीएचडी भी कर रही हैं। 22 जनवरी को भारत आने के बाद 23 जनवरी को जब वो शांतिनगर में आई तो देर रात उन्हें तेज़ भूकर हो गयी। स्थिति बिगड़ने के बाद उन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहाँ सिविल सर्जन डॉक्टर माधवेश्वर झा एवं डॉक्टर केएम दूबे ने उन्हें देखा और एहतियात के तौर पर आइसोलेशन वार्ड में रख दिया, फिर बाद में पीएमसीएच रेफेर कर दिया।
सिविल सर्जन डॉ माधवेश्वर झा ने बताया की बेहतर चिकित्सा के लिए उन्हें पीएमसीएच रेफेर किया गया है वहीँ जांच के उपरांत ही पता लग पायेगा की वे कोरोना वायरस से ग्रसित है या नहीं।
पीएमसीएच के सुपरिटेंडेंट विनय कारक ने बताया कि छात्रा को स्पेशल वार्ड में रखा गया है वहीँ उसके खून के सैंपल को नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ वायरोलॉजी, पुणे भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद इलाज़ की प्रक्रिया शुरू की जायेगी वहीँ बीमारी की आशंका को देखते हुए हम पूरी तरह से तैयार है।
क्या है कोरोना वायरस? देखे निचे दिए इस वीडियो को प्ले करके डिटेल में जानें।
डब्लूएचओ ने कोरोना वायरस के संक्रमण को कम करने लिए कुछ उपाए बतलाये हैं।