सरकार ने हर दवा दुकान के लिए एक फार्मासिस्ट की नियुक्ति अनिवार्य कर दी है जिसे लेकर बिहार केमिस्ट एंड ड्रजिस्ट एसोसिएशन ने 22, 23 एवं 24 जनवरी को राज्यव्यापी हड़ताल का एलान किया है। वहीँ मुजफ्फरपुर में भी इसका असर देखने को मिला। मुजफ्फरपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन द्वारा सरकार के इस फैसले का पूरी तरह से विरोध जिले के सभी दवा दुकानों को बंद करके किया गया।
एसोसिएशन का कहना है की राज्य के थोक एवं खुदरा दुकानों को फार्मासिस्ट की उपलब्धता एवं तकनीकी गलती के नाम पर विभागीय उत्पीड़न एवं शोषण किया जा रहा है व इसके विरोध में वे पुरे राज्य में तीन दिवसीय बंदी का ऐलान करते हैं।
मुजफ्फरपुर कार्नर टीम से हुए एक खास बातचीत में मुजफ्फरपुर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन ने पूरी व्याख्या करके बतलाया की वे सरकार के इस नीति का विरोध क्यों कर रहे हैं। आप भी देखिये।