केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज भगवान महावीर की जन्मस्थली व गौतम बुद्ध की कर्मस्थली बिहार के वैशाली आ रहे हैं। यहाँ वे नागरिकता संसोधन कानून के बारे में लोगों के बीच अपनी बात रखेंगे। गृह मंत्री अमित शाह जिस मंच से अपनी बात रखने जा रहे हैं उसे विश्व शांति स्तूप का मॉडल दिया गया है। हेलीकाप्टर से उतरने के बाद वैशाली के खरौना पोखर स्थित संग्रहालय मैदान में सुबह 11 बजे गृह मंत्री अमित शाह जनसभा को सम्बोधित करेंगे। इस 3 घंटे की सभा की तैयारी खुद गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने की है। इसके अलावा माना ये भी जा रहा है की इस सभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी भी मौजूद रहेंगे।
आपको बता दें की बिहार की सत्ताधारी पार्टी जनता दाल यूनाइटेड (उर्फ़ जदयू) जहाँ एक तरफ बिहार में नागरिकता संसोधन क़ानून को जहाँ सपोर्ट कर रही वहीँ दूसरी ओर भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (उर्फ़ एनआरसी) के खिलाफ है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहले ही कह चुके हैं की वे अपने राज्य बिहार में भारतीय राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (उर्फ़ एनआरसी) लागू नहीं होने देंगे। इसके अलावा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (उर्फ़ एनपीआर) के बारे में उन्होंने कहा है की इसकी चर्चा 19 जनवरी के बाद की जायेगी। 19 जनवरी को बिहार में दुनिया की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाने की तैयारी चल रही है।
तो देखना ये होगा की आज वैशाली में क्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएए, एनआरसी व एनपीआर के बारे में बिहार के अपने सहयोगी पार्टी जदयू से अलग सोच रखते हैं व बिहार में उनके पार्टी बीजेपी का सीएए, एनआरसी व एनपीआर के प्रति क्या स्टैंड है।