पीएमसीएच में 6 महीने के बच्चे के पेट से निकला गया भ्रूण।
पीएमसीएच में 6 महीने के बच्चे के पेट से निकला गया भ्रूण।

अभी अभी पटना के पीएमसीएच अस्पताल से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ रही है जहाँ पीएमसीएच अस्पताल के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने महज 6 महीने के बच्चे के पेट से भ्रूण निकाला है। फिलहाल, ऑपरेशन के बाद बच्चे की स्थिति ठीक बतलाई जा रही है।

दरअसल इस घटना की शुरुआत राज्य के बक्सर जिले से हुई जहाँ छह महीने के इरफ़ान की तबियत अचानक से ख़राब हो गयी। तबियत ख़राब होने के उपरांत परिवार वालों ने पटना के पीएमसीएच अस्पताल में उसे भर्ती कराया जहाँ शिशु वार्ड के डॉ. अमरेंद्र के नेतृत्व में उसका ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन में इरफ़ान के पेट से डॉक्टरों ने 500 ग्राम का भ्रूण निकाला। डॉ. अमरेंद्र का कहना है की एक लाख बच्चों में ऐसे दो-तीन केस देखने को मिलते हैं वहीँ इससे पहले भी इस तरह की घटना सामने आ चुकी है।

उन्होंने बतलाया की चिकित्सा जगत में ऐसे केस को हम फीटस इन फिटु बोलते हैं। उधर एक तरफ बच्चे के परिवार वाले बच्चे की स्थिति सामान्य देख खुश हैं तो दूसरी ओर आम लोगों के बीच ये एक चर्चा का विषय बन चूका है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *