यह घटना मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना के पुलिस लाइन इलाके की है जहाँ आज पुलिस के एक जवान ने खुद को ही एके 47 से भून डाला। जवान की पहचान पवन के रूप में की गयी है वहीँ बतलाया गया की वो अरवल जिले का रहने वाला है। पवन ने अपने हथियार एके 47 से खुद को 6 गोलियां मारी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।
पुलिस वालों का कहना है की पवन काफी दिनों से कुछ वजहों से तनाव में थे व हो सकता है की उन्ही वजहों के कारण उन्होंने खुद को गोली मारी हो। न्यूज़ 18 की एक रिपोर्ट के अनुशार पवन काफी वक़्त से छुट्टी में घर जाना चाहते थे लेकिन उन्हें छुट्टी नहीं मिल पा रही थी। माजूदा समय में पवन डीएसपी पूर्व अमितेश कुमार की सुरक्षा में तैनात थे व 24 घंटा डीएसपी के साथ ही रहते थे। न्यूज़ 18 ने अपने प्रकाशित एक रिपोर्ट में बतलाया की पवन रात को भी डीएसपी के आवास पे तैनात रहते थे।
अब मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत खुद इस मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं व अभी के लिए उन्होंने कहा की यह मामला आत्महत्या की हो सकती है लेकिन हम इसके बारे में गहराई से जांच कर रहे हैं। पवन के बॉडी को फिलहाल मुजफ्फरपुर के श्री कृष्ण मेमोरियल हॉस्पिटल में पोस्ट मोर्टेम के लिए भेजा गया है। वहीँ इस घटने के बाद पुलिस लाइन के जवान भी सख्ते में हैं।