बिहार स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवेलोपमेंट कारपोरेशन लिमिटेड ने संविदा के आधार पे स्टेनोग्राफर पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन निकला है। इक्छुक उम्मीदवार बेल्ट्रॉन की आधिकारिक वेबसाइट http://202.191.140.165/belstendec19/ पर जाकर 29 जनवरी से 15 फरवरी के बीच आवेदन कर सकते हैं।
इस पद पर आवेदन करने के लिए इक्छुक उम्मीदवार 12वीं कक्षा पास होने चाहिए। इसके अलावा उन्हें हिंदी और अंग्रेज़ी कंप्यूटर टाइपिंग का ज्ञान होना चाहिए।
उपर्युक्त पद पर नियुक्त होने के लिए उम्मीदवारों को एक सीबीटी टेस्ट व एक टाइपिंग टेस्ट को पास करना होगा। परीक्षा का सिलेबस नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ ओपन स्कूलिंग के डाटा एंट्री ऑपरेटर के सिलेबस (कोड संख्या 336) के समान होगा। हिंदी व अंग्रेजी दोनों की टाइपिंग की दक्षता परीक्षा एक ही दिन कंप्यूटर पे ली जायेगी। दक्षता का स्तर हिंदी में 25 WPM व अंग्रेजी में 30 WPM सही शब्दों का होगा।
परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए 1000 रूपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क व 50 रूपए का बैंकिंग शुल्क अकाउंट नंबर 151201000011521 में चलान के तौर पे जमा करना होगा। इसके अलावा चलान एवं शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण, फोटो, सिग्नेचर इत्यादि रजिस्ट्रेशन हेतु अपलोड करना होगा।
बेल्ट्रॉन में स्टेनोग्राफर पद पर नियुक्त होने के लिए कुछ महत्वपूर्ण तिथियां।
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रारंभिक तिथि: 29 जनवरी 2020
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 15 फरवरी 2020
आवेदन की प्रिंट आउट निकलने की अंतिम तिथि: 18 फरवरी 2020