बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 आगामी 17 फरवरी से शुरू हो जायेगी वहीँ इस बार की परीक्षा में कई नई चीज़ों को देखने को मिलेगा। बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा के जैसे ही मैट्रिक की परीक्षा में भी विद्यार्थियों की तस्वीर उत्तर पुस्तिका पे मौजूद रहेगी।
इसके अलावा इस वर्ष 100 अंक वाले विषयों में 60 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे जिसमे से परीक्षार्थियों को केवल 50 प्रश्न के ही जवाब देने होंगे। 50 से ज्यादा प्रश्नों के जवाब देने पे पहले 50 प्रश्नों के आधार पर ही मार्किंग की जायेगी।
परीक्षा हॉल में प्रत्येक बेंच पर केवल दो ही परीक्षार्थी बैठेंगे वहीँ इंटर की परीक्षा के जैसे ही मैट्रिक के परीक्षा में भी परीक्षा हॉल में जूता मोजा पहन कर आने पर प्रतिबन्ध लगाया गया है। इसके अलावा प्रत्येक 25 परीक्षार्थियों पर 1 वीक्षक निगरानी रखेंगे वहीँ प्रत्येक रूम में कम से कम दो वीक्षक मौजूद रहेंगे।
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इस बार सभी परीक्षा केंद्राध्यक्षों को निर्देश दिया है की अगर कोई परीक्षार्थी अपना प्रवेश पत्र किसी कारणवश भूल गया हो या फिर उनका प्रवेश पत्र गुम हो गया हो तो भी उसे परीक्षा देने दिया जाए। वहीँ उपर्युक्त परीक्षार्थी की शिनाख्त रोलशीट में मौजूद उनकी तस्वीर से कर ली जाए।
फिलहाल पूरे राज्य में इंटर 2020 की परीक्षा चल रही है जो की 13 फरवरी को समाप्त हो जायेगी।