बिहार इंटर परीक्षा 2020: प्रेमिका को नक़ल करवाने के चक्कर में प्रेमी गया जेल।

यह बात है अरवल जिले की जहाँ एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को परीक्षा पास करवाने के लिए कुछ ऐसा किया की उसे जेल जाना पर गया। पुरे बिहार में आज से इंटर की परीक्षा शुरू हो गयी है वहीँ इसी बीच अरवल से नक़ल कराने को लेकर एक रोचक खबर सामने आई जहाँ एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका को नक़ल करवाने को लेकर एक प्लान बनाया।

अभी परीक्षा की प्रथम पाली की ठीक से शुरुआत भी नहीं हुई थी की इसी बीच आशिक नरेश कुमार ने अरवल जिले के बालिका हाई स्कूल में घुसने का प्लान भी बना लिया। उसने परीक्षा केंद्र अधिकारियों को परीक्षा केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरे में खराबी बतलाकर उसे ठीक करने के बहाने केंद्र में घुस आया। फिर सीधे छत पर परीक्षा दे रही अपनी प्रेमिका (जिसका नाम असिका बताया जा रहा है) के पास जा पहुंचा और देखते ही देखते उसे नक़ल करवाने लगा।

नरेश अपनी प्रेमिका को नक़ल करवाने में इतना मसगूल हो गया की उसे ये भी नहीं पता चला की किसी ने उसकी शिकायत जिलाधिकारी के पास कर दी है। इधर सुचना मिलते ही जिलाधिकारी मौके पर पहुँच कर नरेश को गिरफ्तार करके थाना ले गयी जहाँ उसने कबूल कर लिए की वो अपनी प्रेमिका को नक़ल करवा रहा था।

आपको बता दें की बिहार बोर्ड की परीक्षा में नक़ल होना आज से चर्चे में नहीं है। नक़ल रोकने के लिए बिहार बोर्ड ने परीक्षा केंद्र में जूता और मोजा तक पहन कर जाने पर प्रतिबन्ध लगा दिया है। बहरहाल जूता और मोजा पर तो प्रतिबन्ध लगा दिया गया है लेकिन नक़ल करने वालो पर ठीक से नकेल नहीं कसा जा रहा है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *