बिहार के 28 हज़ार मिडिल स्कूलों में होगी शारीरिक शिक्षक एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की बहाली।

बिहार शिक्षा विभाग ने राज्य में मौजूद तकरीबन 28 हज़ार मिडिल स्कूलों में शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक की नियुक्ति प्रक्रिया को आरंभ करने का निर्णय लिया है। पटना हाई कोर्ट द्वारा दिए गए निर्देश के बाद राज्य प्राथमिक शिक्षा निर्देशक डॉ. रंजीत कुमार सिंह ने राज्य के सभी जिला के जिलाधिकारियों को इस बारे में आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में बताया गया की राज्य के सभी माध्यमिक विद्यालय जहाँ 100 से अधिक विद्यार्धी नामांकित हैं वहां एक शारीरिक शिक्षक एवं एक स्वास्थ्य शिक्षक की जल्द ही बहाली की जायेगी। हालांकि जिन विद्यालयों में शारीरिक शिक्षक पहले से नियुक्त हैं वहां नए शारीरिक शिक्षक की बहाली नहीं की जायेगी। इसके अलावा आदेश में बतलाया गया की नियुक्त गए शिक्षकों का पद अंशकालिक (यानि की पार्ट टाइम) होगा लेकिन उनको समय समय पर निर्धारित मानदेय दिया जाएगा।

इसके अलावा इन शिक्षकों की नियुक्ति एक योग्यता परीक्षा के जरिये किया जाएगा जिसको बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) और राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) मिल कर आयोजित करेगा। इसके अलावा इस परीक्षा में सिर्फ वही अभ्यार्थी भाग ले पाएंगे जो किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा में उत्तीर्ण हों और उनके पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से शारीरिक शिक्षा में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा अथवा डिग्री हो।

राज्य प्राथमिक शिक्षा निर्देशक द्वारा भेजे गए आदेश में सभी डीईओ से वैसे मध्य विद्यालयों के सूचि मांगी गयी है जहाँ 100 से अधिक विद्यार्थी नामांकित हैं और जहाँ कोई भी शारीरिक शिक्षक मौजूद नहीं हैं। सूचि आने के बाद ही मालूम पड़ेगा की कितने रिक्त पदों पर बहाली प्रक्रिया को संपन्न करना है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *