पिछले साल मार्च-अप्रैल में बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन ने जूनियर इंजीनियरों के 6379 पदों को भरने के लिए आवेदन निकाला था। अब एक बार फिर बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने जूनियर इंजीनियर पदों को भरने के लिए आवेदन निकाला है। इन पदों के लिए डिप्लोमा धारक सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल इंजीनियर आवेदन कर सकते हैं वहीं आवेदन करने के लिए ये जरूरी है कि उनकी उम्र 18 से 37 वर्ष के बीच हो।
आवेदन प्रक्रिया को सम्पन्न करने के लिए माध्यम ऑनलाइन रखा गया है वहीं इक्छुक उम्मीदवार नीचे दिए गए दोनों वेबसाइट लिंक में से किसी एक लिंक पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन प्राप्त करने के लिए इन दोनों लिंकों को बिहार सरकार ने 6 फरवरी से चालू कर दिया है वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 फरवरी रखी गयी है।
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य एवं ओबीसी वर्गों के लिए यह शुल्क 200 रुपये निर्धारित किया गया है वहीं एससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 50 रुपये निर्धारित किया गया है।