बीपीएसएससी के ओएसडी अशोक कुमार प्रसाद ने बताया की बिहार दरोगा भर्ती परीक्षा आगामी 26 अप्रैल को बिहार के विभिन्न केंद्रों में दो पालियों में आयोजित की जायेगी। पहली पाली में हिंदी व दूसरी पाली में सामान्य अध्यन की परीक्षा होगी। मुख्य परीक्षा में कुल 50,072 अभ्यर्थी शामिल होंगे जिसमे पुरुष अभ्यर्थी की संख्या 34,614 है वहीँ महिला अभ्यर्थी की संख्या 15,458 है।
दरोगा भर्ती की मुख्य परीक्षा का एडमिट कार्ड 5 अप्रैल को जारी किया जाएगा वहीँ परीक्षा का आयोजन 26 अप्रैल को बिहार के 4 जिलों में जो की है पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में किया जाएगा।
पिछले साल 22 दिसंबर को बिहार दरोगा भर्ती की प्रिलिम्स परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसमे तकरीबन 5,85,829 उम्मीदवार शामिल हुए थे। वहीँ इस साल 28 जनवरी को आये परीक्षा परिणाम में 50,072 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया था। अब ये उम्मीदवार आगामी 26 अप्रैल को मुख्य परीक्षा देंगे।
आपको बता दें की बीपीएसएससी ने इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 2,446 खाली पदों को भरने का प्रस्ताव दिया है जिसमे से 2,064 पद पुलिस सब इंस्पेक्टर के लिए हैं, 215 सार्जेंट के लिए, 125 सहायक अधीक्षक जेल (सीधी भर्ती) के लिए और 42 सहायक अधीक्षक जेल (पूर्व सैनिक) के लिए हैं।