चंद्रशेखर सिंह बने मुजफ्फरपुर के नए डीएम।

बीते सोमवार को बिहार सामान्य प्रशासन विभाग ने एक बड़ा प्रशासनिक फैसला लिया जिसके तहत राज्य के २५ आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया जिसमें राज्य के १४ जिलों के जिलाधिकारियों का फेरबदल हुआ। मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर सचिव रहे व बुडको के प्रबंध निर्देशक चंद्रशेखर सिंह को मुजफ्फरपुर का नया डीएम बनाया गया। वहीँ मुजफ्फरपुर के पूर्व डीएम अलोक रंजन घोष का तबादला खगड़िया कर दिया गया। अलोक रंजन घोष अब खगड़िआ जिले के जिलाधिकारी हैं।

निचे दिए गए सूची में हमने आपको बतलाया है की किन अधिकारियों का कहाँ किया गया है स्थानांतरण।

संख्यानामपुराना विभागनया विभाग
१.आलोक रंजन घोषडीएम, मुजफ्फरपुरडीएम, खगड़िया
२.चंद्रशेखर सिंहअपर सचिव, सीएम सचिवालयडीएम, मुजफ्फरपुर
३.बैद्यनाथ यादवडीएम, अररियाअपर सचिव, स्वास्थ्य विभाग
४.रमन कुमारडीएम, पूर्वी चंपारणनिर्देश, बुडको
५.अनिरुद्ध कुमारडीएम, खगड़ियाविशेष सचिव, गृह विभाग
६.राहुल रंजन महिवालडीएम, औरंगाबादविशेष सचिव, ग्रामीण विकास
७.पूनमडीएम, कटिहारविशेष सचिव, कृषि विभाग
८.धर्मेंद्र सिंहनिर्देशक, नियोजन, प्रशिक्षणनिर्देशक, मतस्य
९.कंवल तनुजअपर सचिव, ग्रामीण विकासडीएम, कटिहार
१०.अनिमेष कु. पराशरएमडी, राज्य खाद निगमअपर सचिव, कला संस्कृति
११.हरजोत कौर बम्हाराप्रधान सचिव, खान एवं भूतत्वएमडी, विकास निगम (अ.प्र.)
१२.एन विजय लक्ष्मीप्रधान सचिव, पशु एवं मत्स्यप्रधान सचिव, गन्ना उद्योग
१३.एन सवरन कुमारसचिव, कृषि विभागसचिव, पशु एवं मत्स्य (अ.प्र.)
१४.पंकज कुमार पालसचिव, खान एवं उपभोक्ताएमडी, खाद्य निगम (अ.प्र.)
१५.शीर्षत कपिलडीएम, मधुबनीडीएम, पूर्वी चंपारण
१६.नीलेश रामचंद्र देवरेडीएम, पश्चिम चंपारणडीएम, मधुबनी
१७.कौशल कुमारडीएम, नवादाडीएम, सहरसा
१८.कुंदन कुमारडीएम, बांकाडीएम, पश्चिम चंपारण
१९.आदित्य प्रकाशडीडीसी, सारणडीएम, किशनगंज
२०.अमित कुमार पांडेयपटना ननि आयुक्तडीएम, सिवान
२१.यशपाल मीणाडीडीसी, किशनगंजडीएम, नवादा
२२.सौरभ जोरवालनगर आयुक्त बिहारशरीफडीएम, औरंगाबाद
२३.सुहर्ष भगतडीडीसी, पटनाडीएम, बांका
२४.अमन समीरडीडीसी, पूर्णियाडीएम, बक्सर
२५.प्रशांत कुमारडीडीसी, मुंगेरडीएम, अररिया

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *