मुजफ्फरपुर: आज तकरीबन 3 बजे मोतीपुर के गाँधी चौक स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की शाखा से अपराधियों ने लगभग 15 लाख रूपए लूट लिए। लोगों एवं बैंक अधिकारियों की माने तो दोपहर 3 बजे के करीब बाइक से आये 5 अपराधी बैंक के अन्दर दाखिल हुए, इसके बाद उनमे से एक अपराधी ने कॅश काउंटर के कर्मचारी को पिस्तौल के बल पर बंधक बनाया वहीँ दूसरे ने कॅश काउंटर से लगभग 14 लाख रूपए बोरे में भर लिए। तीसरे अपराधी ने बैंक प्रबंधक अमरजीत सिंह को बंधक बनाया व उनका मोबाइल तोड़ दिया।
लूट के बाद बैंक प्रबंधक ने बैंक से 14 लाख रूपए लूटे जाने के बारे में बतलाया। इसके अलावा लूट के दौरान बैंक में तकरीबन 50 से 60 लोग मौजूद थे जिनसे भी अपराधियों ने तकरीबन 80 हज़ार रूपए लूट लिए। लूट के दौरान किसी अपराधी ने अपना चेहरा रुमाल से ढक लिया तो किसी ने जैकेट की टोपी से। महज 5 मिनट में अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया। वहीँ लूट की वारदात बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी जिसके अनुशार अब पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है।
पुलिस अधिकारी फिलहाल बैंक से लूटे गए रकम की मिलान कर रहे हैं जिसके बाद ही आधिकारिक तौर पे पुष्टि की जायेगी की बैंक से कुल कितने रूपए लूटे गए हैं। आपको बता दें की मुजफ्फरपुर, मोतीपुर के गाँधी चौक स्थित बैंक ऑफ़ इंडिया की यह शाखा भीड़ भाड़ वाले इलाके में मौजूद है वहीँ दिन दहाड़े ऐसे इलाके में लूट की घटना से लोग भी काफी दहशत में हैं। घटनास्थल पर पहुंचे मुजफ्फरपुर के एसएसपी जयंत कांत ने बताया की हम लोग वारदात की जाँच कर रहे हैं वहीँ जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे।