मुजफ्फरपुर के मोतीपुर में आईटीसी ने किया फैक्ट्री खोलने का ऐलान।

शुक्रवार को बिहार उद्योग विभाग और आईटीसी के बीच अंततः सहमति बन ही गयी। अब आईटीसी जल्द ही मुजफ्फरपुर के मोतीपुर जिले में 1200 करोड़ लागत की फ़ूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री शुरू करने जा रहा है। कंपनी अधिकारियों की माने तो 3 से 7 मार्च के बीच कंपनी की तकनीकी टीम आवंटित भूमि का सर्वेक्षण करेंगे वहीँ सब कुछ ठीक रहा तो अप्रैल में भूमि पूजन भी हो जाएगा।

आईटीसी की बात करें तो यह 100 साल से भी पुरानी कंपनी अनेकों प्रोडक्ट्स बनाती है जिसमे खाने, स्टेशनरी से लेकर पर्सनल केयर प्रोडक्ट शामिल है। आईटीसी के कुछ मशहूर प्रोडक्ट्स के बारे में आपमें से बहुतों को पता होगा जैसे की आशीर्वाद आटा, बिंगो चिप्स, ईपी, सेवलॉन साबून, क्लासमेट, पेपरक्राफ्ट, मंगलदीप अगरबत्ती इत्यादि।

आईटीसी की फ़ूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री के अलावा मुजफ्फरपुर में जल्द ही श्रीसीमेंट भी 2000 करोड़ रूपए निवेश कर सीमेंट प्लांट लगा सकती है। इस जानकारी कंपनी के संयुक्त अध्यक्ष श्रीनाथ साबूर और जीतेन्द्र प्रसाद सिंह ने राज्य उद्योग मंत्री श्याम रजक जी को दिया। कंपनी का कहना की उत्तर बिहार में वे 500 करोड़ का निवेश करेंगे जिसके लिए उन्होंने सरकार से मोतीपुर चीनी मिल की खाली भूमि देने के मांग की है।

चीनी मिल के अलावा श्रीसीमेंट अध्यक्ष श्रीनाथ साबूर ने राज्य में सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए भी 1500 करोड़ निवेश करने के बारे में बताया वहीँ इस बारे में फिलहाल हमारे पास और जानकारी आनी बाकी है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *