भागलपुर में 108 फीट लम्बे कांवर को लेकर यात्रा पर निकले कावंरिया।
भागलपुर में 108 फीट लम्बे कांवर को लेकर यात्रा पर निकले कावंरिया।

जी हां सही सुना आपने 108 फ़ीट लम्बा कांवर। बात बिहार के भागलपुर जिले की है जहाँ सबौर बाबूपुर से बम बासुकी डाक बम सेवा समिति के माध्यम से 300 कांवरियां 108 फ़ीट लम्बे कांवर को लेकर बाबा बासुकीनाथ मंदिर के लिए पैदल रवाना हुए। बम बासुकी डाक बम सेवा समिति से अरुण कुमार शर्मा ने बतलाया की बाबुपुर पिछले दो दसक से 108 लम्बे कांवर को बाबा बासुकीनाथ मंदिर ले जा रहा है। वहीँ कावरियों में पुरुषों के साथ महिलाओं का भी बड़ा जत्था शामिल है।

सबसे पहले कांवरियों ने बरारी सीढ़ीघाट से गंगाजल लिया फिर शहर की परिक्रमा की और उसके बाद बाबा बासुकीनाथ मंदिर जो की दुमका में है उसके लिए रवाना हो गए। आपको बता दें की इन कांवरियों को बाबा बासुकीनाथ मंदिर पहुँचने में तकरीबन 5 दिन लग जाएंगे वहीँ पूर्णिमा के दिन ये लोग शिवलिंग पर जलाभिषेक करेंगे।

कांवरियों का कहना है की इस 108 फ़ीट लम्बे कांवर का यात्रा समाज से भेद भाव को मिटा देता है चुकी इस यात्रा में समाज के हर तबके के कांवरियां शामिल होते हैं और भोलेनाथ का जयकारा करते हुए बाबा बासुकीनाथ मंदिर की ओर चले जाते हैं।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *