बिहार में कल से शुरू हो रही मैट्रिक की परीक्षा व शिक्षकों की हड़ताल भी।

बिहार में 17 फरवरी यानी की कल से जहाँ एक तरफ 10वीं यानि की मैट्रिक की परीक्षा की शुरुआत होनी हैं वहीँ दूसरी ओर बिहार के शिक्षकों ने कल से ही अनिश्चितकाल तक हड़ताल पर जाने की घोसना कर दी है। बिहार राज्य शिक्षक संघष समन्वय समिति के बैनर तले कल से बिहार के लगभग साढ़े चार लाख अनुबंधित शिक्षक अपने 8 मांगों (जिसमे प्रमुख मांग है सामान काम सामान वेतन) को लेकर अनिश्चितकाल तक हड़ताल पे जाएंगे।

इस हड़ताल के बारे में बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्णा नंदन प्रसाद वर्मा का कहना है की वे शिक्षकों के मांगों को पूरा नहीं कर सकते, यहाँ तक की सुप्रीम कोर्ट ने भी शिक्षकों के मांगों को ठुकरा दिया है। वहीँ इस तरह के हड़ताल के जरिये शिक्षक बिहार शिक्षा विभाग को ब्लैकमेल कर रहे हैं। मंत्री जी ने ये भी कहा की वे शिक्षकों द्वारा किये जाने वाले इस हड़ताल का प्रभाव कल से शुरू होने वाली 10वीं की परीक्षा पे नहीं पड़ने देंगे। इसके लिए हमने राज्य के सभी जिलों के डीएम, शिक्षा अधिकारियों व उप विकास आयुक्त से बात कर ली है। हमने उनको निर्देश दिया है की वे सभी शिक्षक जो परीक्षा के अन्वीक्षण को छोड़ कर हड़ताल पर जाना चाहते हैं उनसे लिखित में हस्ताक्षर करवा लें। जो शिक्षक हड़ताल पर जाएंगे उनको नो वर्क नो पे के अन्तर्गत उपर्युक्त दिनों का वेतन मुहैया नहीं करवाया जाएगा। इसके अलावा अगर शिक्षक परीक्षा प्रक्रिया में किसी भी तरह की बाधा उत्पन्न करते हैं तो उनपर कड़ी करवाई कर उन्हें नौकरी से निष्कर्षित भी किया जाएगा।

17 से 24 फरवरी तक चलने वाली बिहार बोर्ड की 10वीं यानी की मैट्रिक की परीक्षा की बात करें तो इस बार परीक्षा में कुल 15,29,393 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं। वहीँ परीक्षा को अच्छे से संपन्न करने के लिए राज्य में कुल 1368 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं।

इसके अलावा परीक्षार्थियों की संख्या को देखते हुए बिहार बोर्ड ने परीक्षा को दो पालियों में संपन्न करने का फैसला लिया है जिसमे से प्रथम पाली सुबह 9:30 से दोपहर 12:15 तक चलेगी वहीँ दूसरी पाली दोपहर 1:45 से शाम 4:30 बजे तक चलेगी। प्रथम पाली में कुल 7,74,415 परीक्षार्थी शामिल होंगे वहीँ दूसरी पाली में कुल 7,54,978 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

अब देखिये कल राज्य में परीक्षा व हड़ताल की स्थिति क्या रहेगी। आपका क्या मानना है निचे कमेंट बॉक्स में जाकर कमेंट करें।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *