बात मुजफ्फरपुर मनियारी थाने के महंथ मनियारी गाँव की है जहाँ अपराधियों ने मंगलवार की देर रात 60 वर्षीय कृष्णा देवी को खाट से बांध कर जिन्दा जला दिया। कृष्णा घर में अपने 65 वर्षीय पति विश्वनाथ ठाकुर के साथ रहती है वहीँ कृष्णा के दो बेटे नॉएडा में सोनिया गाँधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा की कंपनी में काम करते हैं।
बताया गया की घटना के वक़्त कृष्णा के पति विश्वनाथ ठाकुर बहार कोठरी में सो रहे थे वहीँ कृष्णा अंदर बरामदे में खाट पर सो रही थी। मृतका के पति ने पड़ोसी मीरा देवी व उसके पुत्र सोनू कुमार पर आरोप लगाया है। पुलिस को विश्वनाथ ने बताया की 5 दिन पहले उन्होंने धान बेचा था वहीँ उसी दिन उनके घर से 12 हज़ार रूपए व मोबाइल चोरी हो गया। पड़ोस के सोनू पर शक जताया तो झगड़ा करने लगा व जान से मारने की धमकी देने लगा।
विश्वनाथ के बयान व आरोप पर पुलिस ने एक को हिरासत में ले लिया है। इसके अलावा पुलिस ने बताया की कृष्णा जिस जगह पर सो रही थी उसके ऊपर का छत छप्पर का है लेकिन छप्पर में आग नहीं लगा बहरहाल धुएं से पूरा काला हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच गहराई से कर रही है।