इस बार के रेल बजट में पूर्व मध्य रेल पर खासा ध्यान दिया गया है पुरानी लंबित योजनाओं के साथ साथ नई योजनाओं पर भी ध्यान केंद्रित किया गया है। इसी बजट में मुजफ्फरपुर शहर को एक नए स्टेशन देने की भी कवायद हुई है। दैनिक जागरण में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुशार मुजफ्फरपुर को जल्द ही एक नया स्टेशन मिलेगा जिसका नाम मुजफ्फरपुर टर्मिनल होगा।
इस स्टेशन को बनाने में 100 करोड़ से अधिक कि राशि खर्च होगी वहीँ इस स्टेशन के बनने के बाद मुजफ्फरपुर से छपरा की दुरी 25 किलोमीटर कम हो जायेगी। इस स्टेशन को भी पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप के तर्ज़ पर बनाया जा रहा है जिसमे यात्रियों को शॉपिंग मॉल व तमाम सुविधाएं स्टेशन पर देखने को मिलेगी। फिलहाल इस छपरा मुजफ्फरपुर रेलखंड के भूमिअधिग्रहण व निर्माण कार्य के लिए 35 करोड़ रूपए का आवंटन किया गया है। इस रेलखंड के रेललाइन की कुल दुरी 84.65 किलोमीटर होगी वहीँ रेल बजट में इसके निर्माण कार्य के लिए कुल 379 करोड़ की राशि आवंटित की गयी है।
इस रेलखंड के बनने के बाद मुजफ्फरपुर-छपरा के बीच ट्रेन के जरिये आवागमन करने के लिए वाया हाजीपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीँ फिलहाल इसकी आधिकारिक पुष्टि तो नहीं हुई है लेकिन हमें लगता है इस रेलखंड के बनने के बाद मुजफ्फरपुर छपरा से सीधे जुड़ जाएगा।
अधिकारियों का कहना है की इस स्टेशन व रेलखंड का निर्माण कार्य इसी साल शुरू हो जाएगा।