अब बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा देना होगा।
अब बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए ऑनलाइन परीक्षा देना होगा।

जिन लोगों ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवा रखा है उनके लिए तो ये अच्छी खबर है लेकिन जिन लोगों ने अब तक ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया है उनके लिए ये खबर उतनी अच्छी नहीं है क्योंकी आज से राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को ऑनलाइन परीक्षा भी देनी होगी।

लोगों को दलालों के चंगुल से बचाने के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने ये फैसला लिया है। अब लोग ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए सबसे पहले वाहन सारथी की पोर्टल पर जाके पंजीकरण करवाएंगे जहाँ उन्हें डीटीओ में अपॉइंटमेंट के लिए स्वीकृति मिलेगी। अपॉइंटमेंट की स्वीकृति मिलने के बाद आवेदक को सड़क सुरक्षा नियमों की पढाई करनी होगी। जिसके बाद ऑनलाइन परीक्षा लिया जाएगा। परीक्षा में व ड्राइविंग टेस्ट में पास करने के बाद ही आवेदकों को ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया करवाया जाएगा।

डीटीओ के लर्निंग लाइसेंस सेण्टर में प्रशिक्षण केंद्र है जहाँ लोगों को सड़क सुरक्षा नियम के बारे में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन कुछ निर्धारित लोग ही ऑनलाइन अपॉइंटमेंट कर पाएंगे वहीँ स्लॉट फिर से खाली होने पे ऑनलाइन अपॉइंटमेंट विंडो खोला जाएगा।

फिलहाल यह व्यवस्था पटना में लागू हुई है लेकिन एक दो महीने के भीतर इस व्यवस्था को बिहार के अन्य जिलों में लागू कर दिया जाएगा।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *