एसकेएमसीएच परिसर में कैंसर के इलाज के लिए आज से शुरू होगा ओपीडी सेवा।

मुजफ्फरपुर: कैंसर पीड़ित रोगियों के लिए एक अच्छी खबर आई है और ये खबर कैंसर के इलाज से सम्बंधित है। कैंसर पीड़ित रोगियों को अब कैंसर का इलाज करवाने के लिए बाहर नहीं जाना होगा क्योंकी आज से एसकेएमसीएच परिसर में टाटा मेमोरियल कैंसर संसथान की ओर से ओपीडी सेवा शुरू कर दी जायेगी।

आज दोपहर 1 बजे कॉलेज के ऑडिटोरियम में ओपीडी सेवा शुरू करने का उद्घाटन किया जाएगा वहीँ आने वाले तीन महीनों में मरीज़ों को कीमोथेरपी की सेवा भी प्रदान की जायेगी। मरीज़ों को ओपीडी सेवा प्रदान करने के लिए ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. रविकांत सिंह को नियुक्त किया गया है वहीँ फिलहाल अभी के लिए मरीज़ों को ओपीडी सेवा सुबह 10 से शाम 4 बजे तक ही दिया जाएगा।

इसके अलावा एसकेएमसीएच परिसर में जल्द ही 100 बेड का कैंसर अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। भवन निर्माण के लिए एसकेएमसीएच परिसर ने टाटा मेमोरियल कैंसर संसथान को 15 एकड़ की जमीन उपलब्ध करा दी है। वहीँ टाटा मेमोरियल कैंसर संसथान ने उपलब्ध कराये जमीन के मिट्टी व पानी के सैंपल को टेस्ट करने के लिए भेजा है वहीँ सब कुछ अगर सही रहा तो जल्द ही भवन निर्माण का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। भवन निर्माण का कुल लगत 200 करोड़ बतलाया जा रहा है वहीँ इसके निर्माण का कार्य केंद्रीय लोक निर्माण विभाग को सौपा जाएगा। इसके अलावा अस्पताल में मुंबई के चिकित्सकों व तकनीशियन की तैनाती की जायेगी।

फिलहाल के लिए आज विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर एसकेएमसीएच परिसर में कैंसर के इलाज के लिए ओपीडी सेवा शुरू की जा रही है।

आपकी इस बारे में क्या प्रतिक्रिया है, हमें निचे कमेंट सेक्शन में बतलाना न भूलें।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *