कन्हैया कुमार के काफिले पर हुआ पथराव
कन्हैया कुमार के काफिले पर हुआ पथराव

आज सिवान से छपरा आते वक़्त कोपा बाज़ार के समीप कन्हैया कुमार के काफिले पर असामाजिक तत्वों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया जिससे कन्हैया कुमार के काफिले के कई लोग जख्मी हो गए। कन्हैया कुमार छपरा के हवाई अड्डा मैदान में सीएए व एनआरसी के खिलाफ एक सभा को सम्बोधित करने जा रहे थे इतने में सरस्वती पूजा विसर्जन में जा रहे कुछ असामाजिक तत्वों ने उनके काफिले के ऊपर पथराव कर दिया।

सारण एसपी हरकिशोर राय ने घटना की स्वं पुष्टि की है वहीँ बतलाया की कुछ असामाजिक तत्वों ने कन्हैया जी के काफिले पे पथराव किया है। बहरहाल इस घटना में कन्हैया जी पूरी तरह से सुरक्षित हैं। वहीँ कुछ गाड़ियां छतिग्रस्त हो गयी है। इसके अलावा कुछ लोगों को गंभीर चोटें भी आई है। पथराव करने वालों का पहचान किया जा रहा है व उनपे कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

फिलहाल कन्हैया व उनके काफिले को कोपा थाना में बैठाया गया है।

आपको बता दें की बीते 30 जनवरी को कन्हैया ने चम्पारण से संविधान बचाओ यात्रा की शुरुआत की है वहीँ बिहार के ज्यादातर जिलों में उन्होंने जनसभा को सम्बोधित किया है व करेंगे। आज इसी सम्बन्ध में वे छपरा हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को सम्बोधित करने जा रहे थे इस बीच उनके साथ ये हादसा हुआ। कन्हैया आज संविधान बचाओ यात्रा को लेकर मुजफ्फरपुर भी आएंगे।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *