कन्हैया कुमार के काफिले पर हुआ पथराव
कन्हैया कुमार के काफिले पर हुआ पथराव

जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व मौजूदा सीपीआई नेता कन्हैया कुमार आज सुपौल के किशनपुर प्रखंड के सिसौनी नेमनमा में संविधान बचाओ देश बचाओ सभा को सम्बोधित करने के लिए गए हुए थे। सभा ख़त्म होने के बाद कन्हैया व उनका काफिला सुपौल से सहरसा की ओर जाने लगे, इतने में ही सुपौल के सदर थाना के मल्लिक चौक के पास कन्हैया व उनके काफिले पे असामाजिक तत्वों ने पथराव शुरू कर दिया।

पथराव में कन्हैया के ड्राइवर का सर फट गया वहीँ कन्हैया को भी चोट लगी है। इसके अलावा 2 वाहन को को भी छतिग्रस्त बतलाया जा रहा है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए हमें भी इंतज़ार है।

इससे पहले भी बीते 1 फरवरी को सिवान से छपरा आते वक़्त कन्हैया व उनके काफिले पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया था। आपमें से बहुतों को पता होगा की पिछले महीने 30 जनवरी से कन्हैया ने चम्पारण से संविधान बचाओ देश बचाओ यात्रा की शुरुआत की है। इस यात्रा के जरिये कन्हैया बिहार के लगभग सभी जिलों में सीएए व एनआरसी के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *