एस के मदर इंटरनेशनल स्कूल में ईंधन बचाओ कार्यक्रम के दौरान बिहार नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार शर्मा जी ने बतलाया की शहर में अगले तीन माह के भीतर गैस पाइपलाइन बिछाने की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा की लोगों को कम से कम वहां का प्रयोग करना चाहिए व जरूरत पड़े तो वाहन को शेयर करके चलना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने जल जीवन हरियाली अभियान के तहत लोगों को प्रोत्साहित करते हुए कहा की हम सभी को कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण के पोषण को संतुलित रखा जा सके।
खाना पकाने लिए लिए उन्होंने लोगों से आग्रह किया की वे जलावन से खाना पकाने के बजाये एलपीजी से खाना पकाएं। उन्होंने कहा की जलावन से खाना पकाने की वजह से कई सारी स्वांस सम्बंधित बीमारियों की उत्पत्ति होती है।
एस के मदर इंटरनेशनल स्कूल के बच्चों ने इस ईंधन बचाओ कार्यक्रम को प्रचारित करने के लिए पैदल मार्च भी निकला व पोस्टर के जरिये भी लोगों को जागरूक करने की कोशिश की। इस कार्यक्रम में स्कूल के प्राचार्य दीपक पाहुजा के अलावा भारत पेट्रोलियम और भारत गैस के रीजनल मैनेजर मो. अहमद और राजकुमार सिंह भी मजूद थे।
वैसे नेता जी ने शहर में अगले तीन माह के भीतर गैस पाइपलाइन बिछाने की घोसना को कर दी है लेकिन अब देखना ये होगा की उनके द्वारा दिया गया ये आश्वाशन कितना प्रभावी होता है।