कोरोना वायरस को लेकर बिहार सरकार ने बिहार के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों को आगामी 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाये गए विशेष बैठक में ये फैसला लिया गया की कोरोना वायरस को लेकर राज्य के सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों को 31 मार्च तक बंद किया जाए।
मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया की राज्य में सीबीएसइ की परीक्षा जारी रहेगी वहीँ अन्य सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है। स्कूल कॉलेज के अलावा राज्य के सभी कोचिंग संस्थानों को भी 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया गया है। राज्य के सभी आँगन बाड़ियों को भी 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य के सभी बड़े सिनेमा हाल भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे।
बिहार के सभी अस्पतालों में आईसीयू और वेंटीलेटर की संख्या बधाई जा रही है। राज्य में कोरोना अलर्ट के कारण 21-22 को होने वाली बिहार दिवस मनाने को भी रद्द कर दिया गया है। बिहार के सबसे बड़े अस्पताल पीएमसीएच के सभी डॉक्टरों एवं कर्मचारियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है।