राज्य में कोरोना वायरस के खतरे को मद्देनज़र रखते हुए बिहार सरकार ने राज्य के सभी ग्रुप C एवं ग्रुप D कर्मचारियों को एकांतर दिन (यानी की alternate day) कार्यालय आने का निर्देश दिया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने इस बारे में पत्रांक जारी कर सभी विभाग के प्रशाखा पदाधिकारियों को आदेश दिया है की विभाग में मौजूद सभी कर्मियों को दो समूह बनाकर उन्हें एकांतर दिवस पर कार्यालय आना है। कर्मियों को कार्यालय आने के बाद अपना नाम एवं दिवस अंकित करना होगा।
स्वास्थ्य विभाग को छोड़कर, सभी विभाग प्रमुखों को रोस्टर बनाने और बिहार सरकार के कर्मचारियों के लिए वैकल्पिक कार्य शिफ्ट आवंटित करने का निर्देश जारी किया गया है। सरकारी कार्यालयों में भीड़ ज्यादा न हो, इसलिए सरकार ने ये फैसला लिया है।
आपमें से बहुतों को पता ही होगा की राज्य में बिहार सरकार ने कोरोना से सतर्कता हेतु राज्य के सभी शैक्षणिक संसथान (जिसमे स्कूल, कॉलेज, कोचिंग इत्यादि शामिल है), सिनेमा घर, जू, पार्क इत्यादि को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश गया है। इसके अलावा बिहार के कई जिलों में कोरोना से सतर्कता हेतु धारा 144 लागू कर गया गया है।