कृषि इनपुट अनुदान से वंचित किसानों को सरकार ने दुबारा से मौका दिया है। अस्वीकृत आवेदनों पर पुनर्विचार के लिए आवेदन की तिथि को 31 मार्च से बढ़ाकर 30 अप्रैल कर दिया गया है।
कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बताया की बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों पर कृषि इनपुट सब्सिडी के लिए पहले 23 मार्च तक आवेदन मांगे गए थे। कोरोना के चलते इसे बढ़ाकर 31 मार्च किया गया। अब लॉकडाउन के चलते आखिरी तिथि को फिर बढ़ाया गया है। जिनके आवेदन अस्वीकृत हो गए हैं, वे 30 अप्रैल तक फिर से आवेदन कर सकते हैं। कृषि मंत्री ने कहा की अलग अलग कारणों, कागजात के आभाव एवं त्रुटियों के चलते बड़ी संख्या में किसानों के आवेदन अस्वीकृत हो गए हैं।