कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए ऐसा पहली बार हुआ है जब मुजफ्फरपुर के प्रसिद्ध बाबा गरीबनाथ मंदिर को बंद किया जा रहा है। जी हाँ कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने बाबा गरीबनाथ मंदिर को 22 से 31 मार्च तक यानी की 10 दिनों के लिए श्रद्धालुओं के लिए पूर्णतः बंद करने का फैसला लिया है।
मंदिर बंद होने का मतलब है की उपर्युक्त तिथि के अंतर्गत श्रद्धालु बाबा को जल अर्पित नहीं कर पाएंगे। आपमें से बहुतों को पता ही होगा की उत्तर बिहार के इस सबसे बड़े मंदिर में रोजाना हज़ारों श्रद्धालु बाबा को जल अर्पित करने आते हैं।
मंदिर प्रशासन का कहना है की ऐसा पहली बार हो रहा है जब हम कोरोना के संक्रमण के खतरे को देखते हुए श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को बंद कर रहे हैं। हालांकि मंदिर में तीन पहर की पूजा मंदिर के पुजारियों द्वारा पारम्परिक तरीके से होती रहेगी। आपको बता दें की बाबा गरीबनाथ मंदिर में पारम्परिक तौर से तीन समय यानी की सुबह, दोपहर और शाम को बाबा गरीबनाथ की पूजा अर्चना मंदिर के पुजारियों द्वारा की जाती है।