आज मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने जिले के विभिन्न मॉल जैसे की बिग बाजार, विशाल मेगा मार्ट, पतंजलि स्टोर, सतनारायण गुप्ता एंड कंपनी के साथ बैठक की। बैठक में मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी ने सभी मॉल के आलाधिकारियों को निर्देश दिया की वे जल्द ही जिले के उपभोगताओं को खाने पीने की सामान होम डिलीवरी के जरिये पहुंचाए।
इसके अलावा होम डिलीवरी करने जो स्टाफ जाएंगे उन्हें ग्लव्स, मास्क व यथोचित यूनिफार्म में जाना होगा। इसके अलावा डोर टू डोर डिलीवरी करने जाने वाले स्टाफ को आईकार्ड भी निर्गत कराना होगा।
मुजफ्फरपुर जिलाधिकारी द्वारा शुरू किया गया ये पहल भी काफी सराहनीये है चुकी इसमें लोगों को सामान लेने घर से बाहर नहीं जाना होगा। मुजफ्फरपुर उपभोगता निचे दिए गए मॉल के विभिन्न नम्बरों के जरिये घर बैठे सामन बुक कर सकते हैं।
बिग बाज़ार: 82100 75741
विशाल मेगा मार्ट: 7217887926, 9835425198
सत्यनारायण गुप्ता एंड कंपनी: 9934943426