बिहार बोर्ड ने कक्षा 10वीं की 2020 परीक्षा की उत्तर कुंजी को जारी कर दिया है और ये बिहार बोर्ड के आधिकारिक वेबसाइट पर आ चुकी है। कक्षा 10वीं के साथ साथ बिहार बोर्ड ने कक्षा 12वीं की भी 2020 बोर्ड परीक्षा की उत्तर कुंजी को जारी कर दिया है। 24 फरवरी को हुए इस परीक्षा में तकरीबन 15 लाख बच्चे शामिल हुए थे।
बहरहाल बिहार बोर्ड ने उत्तर कुंजी तो जारी कर दी है वहीँ जल्द ही परीक्षा परिणाम भी घोषित कर देगी। बिहार बोर्ड के कुछ अधिकारियों का कहना है की मूल्यांकन प्रक्रिया लगभग समाप्त हो चुकी है वहीँ बिहार बोर्ड अन्य सभी बोर्ड से पहले परीक्षा परिणाम घोषित कर देगी। अधिकारियों की माने तो परीक्षा परिणाम मार्च के आखरी हफ्ते या अप्रैल के पहले हफ्ते में घोषित हो सकती है।
पिछले साल बिहार बोर्ड ने 12वीं के नतीजे मार्च के आखरी हफ्ते में घोषित कर दिए गए थे वहीँ 10वीं बोर्ड के नतीजे अप्रैल के पहले हफ्ते में घोषित किये गए थे। अब देखने वाली बात ये होती है इस साल बिहार बोर्ड 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे कब घोषित करती है।
बहरहाल फिलहाल परीक्षार्थी 10वीं व 12वीं बिहार बोर्ड के नतीजे biharboardonline.bihar.gov.in या biharboard.online पर जाके देख सकते हैं।