बिहार: अब आप घर बैठे ऑनलाइन अपने घर के जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं। बिहार राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने एक ऑनलाइन वेबसाइट जारी किया है जिसके जरिये अब आप घर बैठे अपने जमीन का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट की लिंक का हमने निचे उल्लेख कर दिया है वहीँ उस लिंक पर जाकर अब आप अपने घर के जमीन का नक्शा A4 साइज की कागज़ में डाउनलोड कर सकते हैं।
वेबसाइट की लिंक: dlrs.bihar.gov.in
भू-अभिलेख व परिमाप निर्देश के अनुशार वेबसाइट पे सर्वे से जुड़ी नमाम जानकारियां भी मौजूद है। खासकर रैयत से सम्बंधित प्रपत्र-2 जिसमे रैयत को अपनी जमीन का ब्योरा भरकर शिविर प्रभारी को देना है। प्रपत्र-3 में वंशावली का फॉर्मेट है।
अब तक निर्देशालय लोगों को प्लॉटर मशीन के जरिये डिजिटाइज्ड नक्शा 150 रूपए प्रति कॉपी लेकर मुहैया करवाता था लेकिन अब महज 20 से 25 रूपए में लोग नक्शा डाउनलोड कर पाएंगे। आपको बता दें ये 20 से 25 रूपए लोगों को इंटरनेट व कागज़ खर्च करने में लगेगा क्योंकी वेबसाइट नक्शा मुहैया करवाने के लिए कोई शुल्क नहीं ले रहा।
इसके अलावा लोग इसी वेबसाइट के जरिये लैंड पोजीशन सर्टिफिकेट के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं।