बीते शुक्रवार को राज्य पहिवाहन मंत्री संतोष कुमार निराला ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर राज्य में नए व्यवस्था को लागू करने के लिए एक स्कीम को लांच किया। इस स्कीम के तहत अब लोगों को बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए ऑनलाइन टेस्ट से गुजरना होगा वही टेस्ट पास करने के बाद ही ड्राइविंग परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया करवाया जाएगा।
बीते शनिवार को इस स्कीम के तहत पहली बार राज्य के 38 जिलों में लर्नर ड्राइविंग लाइसेंस मुहैया करवाने हेतु सीसीटीवी कैमरा के निगरानी में ऑनलाइन टेस्ट लिया गया, जिसमे कई उम्मीदवारों ने टेस्ट को पास कर लर्नर लाइसेंस पाया। इसके अलावा टेस्ट पास नहीं कर पाने वाले उम्मीदवारों को एक हफ्ते बाद फिर से टेस्ट देने के लिए बुलाया गया है।
अब आपमें से बोहोत लोग जानना चाहते होंगे की ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट का प्रारूप क्या है। तो सबसे पहले आपको बता दें की ड्राइविंग लाइसेंस पाने के लिए ऑनलाइन टेस्ट में उम्मीदवारों से 10 सवाल पूछे जाते हैं जो की ड्राइविंग, यातायात मानदंड, और सड़क सुरक्षा से जुड़े होते हैं। हालांकि परिवहन विभाग ने 300 प्रश्नों के सेट को पहले से ही विभाग की वेबसाइट पर जारी कर दिया था वहीँ पूछे गए 10 प्रश्न इन्ही 300 प्रश्नों के सेट से आये थे। उम्मीदवारों से परीक्षा कंप्यूटर पर लिया गया। इसके अलावा परीक्षा का आयोजन दो पालियों में एक सुबह 10:30 से दोपहर 1:00 बजे के बीच वहीँ दूसरा दोपहर 2:00 बजे से शाम 4:30 बजे के बीच किया गया।
परीक्षा में परीक्षार्थियों को उपर्युक्त समय के अंदर सवालों के जवाब देने थे। इसके अलावा परीक्षा का आयोजन हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषा में किया गया।
राज्य पहिवाहन मंत्री संतोष कुमार निराला जी का कहना है की ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन टेस्ट लेने के पीछे हमारा भाव अभ्यार्थियों को ड्राइविंग, यातायात मानदंड, और सड़क सुरक्षा से जुडी जानकारी से अवगत कराना है।