देश विदेश में अपनी धमक जमाने के बाद अब कोरोना ने भारत में भी हड़कंप मचाना शुरू कर दिया है। इसी बीच बीते शुक्रवार को कोरोना से सावधानी बरतने हेतु बिहार सरकार ने राज्य के सभी शैक्षणिक संसथान, सिनेमा घर, चिड़िया घर, पार्क इत्यादि को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दे दिया है। इसके अलावा बिहार के विभिन्न जिलों में कोरोना के खौफ के कारण जिलाधिकारियों ने धारा 144 लागू कर दिया है।
इस बीच बिहार विधानमंडल का बजट सत्र जिसकी शुरुआत 24 फरवरी से हो चुकी है कल हो सकता है कोरोना से सावधानी बरतने हेतु इसे भी अनिश्चितकाल तक स्थगित किया जाए। वैसे आपको बता दें की बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 31 मार्च तक चलना है।
हमें ऐसा इसलिए लग रहा है क्योंकी सामान्य प्रसाशन विभाग ने राज्य के सभी विभागों (सिर्फ स्वास्थ्य विभाग छोड़कर) के ग्रुप C व ग्रुप D कर्मचारियों को एकांतर दिन कार्यालय आने का निर्देश दिया है। इसके अलावा जैसा की मुख्यमंत्री जी ने कोरोना से सतर्कता हेतु राज्य के अलग अलग संस्थानों को बंद कर दिया है तो ऐसा प्रतीत होता है की बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को भी स्थगित किया जा सकता है। हालांकि बिहार की विपक्षी पार्टियां बिहार विधानमंडल के बजट सत्र को स्थगित करने से सहमत नहीं दिख रहे।