मुजफ्फरपुर के 90 प्रतिशत एटीएम में है कैश की कमी।
मुजफ्फरपुर के 90 प्रतिशत एटीएम में है कैश की कमी।

कहने को तो एटीएम से हर तरह की नोट निकलती है लेकिन मुजफ्फरपुर में हमारे द्वारा किये गए विश्लेषण के बाद पता चला की यहाँ के ज्यादातर एटीएम से फिलहाल सिर्फ 500 रूपए के ही नोट निकल रहे हैं। बहरहाल बीते सोमवार को मुजफ्फरपुर के 90 प्रतिशत एटीएम से ये 500 रूपए के नोट भी निकलना बंद हो गए।

सोमवार की सुबह जिले के अधिकतर एटीएम का शटर बंद दिखा वहीँ जिले में एटीएम में पैसे की किल्लत आज भी बने रहने की आशंका है। आपको बता दें की फिलहाल स्टेट बैंक में ऑडिट चल रहा है जिस कारण से कैश लोड करने वाले एजेंसियों को राशि मुहैया नहीं करवाई जा रही है।

ऑडिट चलने के कारण एटीएम में कैश की कमी उचित लग रही है लेकिन आम दिनों में भी जिले के ज्यादातर एटीएम में कैश उपलब्ध नहीं रहता है। अब हम सिर्फ मुजफ्फरपुर शहर की ही बात करें तो यहाँ 200 से ज्यादा एटीएम मौजूद हैं लेकिन इनमे से कुछ एक एटीएम ही कार्यरत हैं।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *