लॉकडाउन के कारण फ्री में दूध बाटने को मजबूर है पशुपालक।
लॉकडाउन के कारण फ्री में दूध बाटने को मजबूर है पशुपालक।

कैमूर: लॉकडाउन के वजह से समाज का हर वर्ग परेशान है इस बीच कैमूर से एक खबर सामने निकल कर आ रही है की जहाँ लॉकडाउन के कारण पशुपालक फ्री में दूध बांटने को मजबूर हैं। जैसा की लॉकडाउन के वजह से कोई बहार नहीं निकल पा रहा है ऐसा में कैमूर के पशुपालकों का कहना है की प्रतिदिन सैकड़ो लीटर दूध या तो नाली में बहा देते हैं या फिर गाँव वालों को फ्री में बाँट देते है।

पशुपालकों का कहना है की लॉकडाउन की वजह से डेरी वाले उनसे दूध नहीं खरीद रहे हैं नतीजा ये हो रहा है की उन्हें हर रोज तकरीबन 15000 रूपए का नुक्सान झेलना पर रहा है। इसके अलावा ग्रामीणों का कहना है की उन्हें हर रोज फ्री में दोनों टाइम दूध मिल जाता है। हम 22 तारिक से डेरी फार्म पर आ रहे हैं और सोशल डिस्टन्सिंग को फॉलो करते हुआ दोनों टाइम दूध ले रहे हैं।

दूसरी तरफ पशुपालकों का कहना है की साल 2013 में उन्होंने डेरी फार्म खोला था। बाद में उन्हें बेस्ट पशुपालक का अवार्ड भी मिला लेकिन अभी हमारे दर्द को सुनने वाला कोई नहीं है। हमारे पास 2 दर्जन से भी ज्यादा जर्सी गाय है जिनके जरिये हम सुधा डेरी को दूध सप्लाई करते थे। लेकिन लॉकडाउन होने के उपरांत सुधा डेरी ने हमसे दूध खरीदना छोड़ दिया। नतीजा ये हो रहा है की या तो हमें दूध को नाली में बहाना पर रहा या फिर गाँव वालों के बीच फ्री में बांटना पर रहा है। दूध की बिक्री ख़त्म होने से हम मवेशियों की चारा नहीं खरीद पा रहे हैं और अगर ऐसा ही चलता रहा तो जल्द ही हमारे मवेशी भी मरने लगेंगे।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *