कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने 15 मार्च यानी की कल से भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल बॉर्डर को पूर्णतः बंद करने का आदेश दिया है। मतलब ये की अब कल से भारत से न ही कोई नेपाल जा पायेगा न ही नेपाल से कोई भारत आ पायेगा। हालांकि फिलहाल ये प्रतिबंध सिर्फ यात्रियों के लिए लगाई गयी है।
भारत – नेपाल सीमा स्थित रक्सौल बॉर्डर के अलावा भारत सरकार ने कुल 20 अलग अलग बॉर्डर को सील करने का निर्देश दिया है। आपको बता दें की नेपाल में भारतीय सामान रक्सौल बॉर्डर के जरिये ही भेजा जाता है लिहाजा मालवाहक वाहनों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है सिर्फ यहाँ और वहाँ के यात्रियों के लिए ये प्रतिबंध लगाया गया है।
आपको बता दें की भारत, नेपाल, बांग्लादेश, भूटान व म्यांमार के साथ कुल 20 जगहों पर बॉर्डर साझा करती है। ये जगहें उत्तरप्रदेश, पश्चिम बंगाल एवं बिहार में स्थित है। भारत सरकार ने पहले ही हवाई मार्ग के जरिये विदेशी यात्रियों को भारत आने पे फिलहाल प्रतिबंध लगा चुकी है वहीँ अब सड़क मार्गों को भी सील किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: कोरोना अलर्ट: बिहार सरकार ने बिहार के सभी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने का आदेश दिया।