आज बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण सम्बंधित काफी चर्चाएं की गयी। इस बाबत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक विशेष एलान किया। उन्होंने कहा की अगर बिहार में कोई भी मरीज कोरोना से संक्रमित पाया जाता है तो उसके इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री द्वारा किये गए इस घोसना के बाद बिहार पहला ऐसा राज्य होगा जिसने कोरोना संक्रमित मरीज़ के पुरे इलाज का खर्च उठाने का जिम्मा लिया है।
हालांकि बिहार में अब तक एक भी मरीज़ के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई है। इलाज का खर्च उठाने के साथ साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने यह भी कहा की अगर बिहार में किसी की कोरोना संक्रमण से मौत हो जाती है तो उसके परिवार को सरकार रहत कोष से 4 लाख रूपए मुहैया करवाएगी।
कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज का खर्च सरकार ने बतलाया की मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से की जायेगी। आज विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा की स्वास्थ्य लोगों को मास्क लगाने की कोई जरूरत नहीं। इसके अलावा उन्होंने बिहार के विभिन्न जिलों से धारा 144 हटाने को भी कहा ताकि लोग भयभीत नहीं हो।