बिहार में कोरोना संक्रमित 7वें मरीज़ की पुष्टि हुई।

बिहार में आज एक और कोरोना संक्रमित मरीज़ की पुष्टि हुई है। यह मरीज़ पटना के खेमनीचक इलाके का रहने वाल है वहीँ इसकी उम्र महज 20 साल बताई जा रही है। पटना राजेंद्र मेमोरियल अस्पताल से रिपोर्ट आने के बाद खुद अस्पताल प्रबंधन द्वारा मरीज़ के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की गयी। फिलहाल मरीज़ को NMCH के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।

बिहार में अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों की कुल संख्या 7 हो गयी है जिसमे से एक मरीज़ की मौत पहले ही बीते रविवार को हो चुकी है। कल मुंगेर से 2 कोरोना संक्रमित मरीज़ों की पुष्टि हुई जिसमे एक महिला है और दूसरा बच्चा। वहीँ बतलाया जा रहा है है की कल मिले दोनों मरीज़ सैफ अली के संपर्क में थी। जिन लोगों को नहीं पता उन्हें बतला दें की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने वाले सैफ बिहार के पहले मरीज़ थे, जिनकी मृत्यु बीते रविवार को हो गयी थी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कोरोना से जनजीवन प्रभावित होने वाले लोगों के लिए 100 करोड़ रूपए का राहत पैकेज दिया। इन पैसों के जरिये राज्य में डिजास्टर रिलीफ सेण्टर बनाया जाएगा। इसके अलावा गरीब दुखियारों जिनके पास घर इत्यादि नहीं है उनके खाने व रहने सहने का व्यवस्था किया जाएगा। इसके अलवा अन्य राज्य में रह रहे बिहारियों को किसी भी तरह की रहने खाने की दिक्कत न हो इसका भी इंतज़ाम किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार से राज्य में शराब बनाने देने की मांग की है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *