बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज एक प्रेस वार्ता के जरिये बतलाया की बिहार सरकार ने यह निर्णय लिया है की आज से पटना के IGIMS अस्पताल में कोरोना का इलाज़ नहीं होगा।
प्रधान सचिव संजय कुमार ने बतलाया की सरकार का कहना है की पटना में एक ऐसा अस्पताल रहना चाहिए जहाँ आपातकालीन सेवाओं का परिचालन हो सके। इसके अलावा जब उनसे पूछा गया की क्या IGIMS अस्पताल में कोरोना सैंपल की टेस्टिंग होगी, तो उन्होंने कहा टेस्टिंग तो लेबोरेटरी का फंक्शन है टेस्टिंग को कोई लेना देना नहीं है। इसका मतलब हम कह सकते हैं की पटना IGIMS में अभी भी कोरोना सैंपल की टेस्टिंग होगी लेकिन अब IGIMS में कोरोना मरीज़ों को नहीं रखा जाएगा।
इसके अलावा जब पत्रकारों ने सचिव से पूछा की राज्य में कई निजी चिकित्सक काम नहीं कर रहे तो उन्होंने कहा की आज उन्होंने IMA और Bhasa के चिकित्सकों से बात की है और अनुरोध किया है की सावधानी बरकते हुए जिन लोगों को इलाज की आवश्यकता है उसे संपन्न करें।