भागलपुर के डॉक्टरों ने अपने जान को जोखिम में डाल कर कार्य करने से मना किया।
भागलपुर के डॉक्टरों ने अपने जान को जोखिम में डाल कर कार्य करने से मना किया।

हम बात कर रहे हैं जवाहरलाल नेहरू चिकत्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के जूनियर डॉक्टर्स की जिन्होंने जवाहरलाल नेहरू चिकत्सा महाविद्यालय के अधीक्षक को एक पत्र सौंपा है। इस पत्र के जरिये डॉक्टरों ने अस्पताल अधीक्षक से कुछ सामानो की मांग की है। इन सामानों में PPE, Gloves, Sanitizer, Simple Mask, N-95 Mask मौजूद हैं।

दिए गए पत्र में जैसा की आप देख सकते हैं कुल 25 जूनियर डॉक्टर के हस्ताक्षर मौजूद हैं वहीँ उन्होंने लिखा है की अगर उपर्युक्त सामान उन्हें मुहैया नहीं करवाया जाएगा तो वे अपने कार्य करने में असमर्थ रहेंगे।

राजद नेता तेजस्वी यादव के ट्विटर हैंडल से सबसे पहले यह पत्र साझा किया गया है वहीँ आज सुबह भी तेजस्वी जी ने डॉक्टरों की एक वीडियो साझा की थी जिसमे वे डॉक्टर भी अस्पताल प्रशासन से ऊपर दिए गए सामानों की मांग कर रहीं थी।

वैसे आज बिहार स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने भी एक प्रेस वार्ता की जिसमे इस बात का भी जिक्र किया गया। उन्होंने बतलाया की आज सरकार के पास 12000 PPE उपलब्ध हुआ है जिसमे से 5000 PPE सभी जिलों को भेजा जा रहा है और बाकी की बचे हुए PPE मेडिकल कॉलेजों को दिया जा रहा है। उन्होंने बताया की भागलपुर में 1000 PPE भेजा जा चूका है और साथ ही साथ N-95 मास्क भी भेजा गया है। हालांकि उन्होंने स्वीकारा की जितनी मात्रा में इन चीज़ों को होने चाहिए फिलहाल चुकी पुरे देश में इसकी कमी है इसलिए नहीं है। हालांकि अब सरकार द्वारा सप्लाई चैन को मेन्टेन किया जा रहा है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *