कोरोना से सतर्कता हेतु मुजफ्फरपुर के 30 लोगों पर है स्वास्थ्य विभाग की नज़र।

विदेश से आने वाले लोगों की कमी मुजफ्फरपुर में भी नहीं है और यही कारण है की जिले के 30 लोग जो हाल ही में विदेश से आये हैं बिहार स्वास्थ्य विभाग के निगरानी में हैं। इन सभी लोगों से विभाग ने उनका मोबाइल नंबर, पता इत्यादि ले रखा है और साथ ही साथ उन्हें संपर्क में रहने को कहा है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है की अगर 14 दिनों के अंदर इन लोगों को कोई भी स्वास्थ्य सम्बंधित परेशानी होती है तो इन्हे तुरंत ही एसकेएमसीएच में भर्ती कर दिया जाएगा।

नगर निगम इलाके के कुल 4 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारियों को सिविल सर्जन डॉ एसपी सिंह ने इन 30 लोगों की सूचि सौपी है और निगरानी करने को कहा है। बिहार स्वास्थ्य विभाग के अनुशार शहर में कुल 42 लोग हाल ही में विदेश से आये यहीं जिसमे से 30 लगो नगर निगम छेत्र में रह रहे यहीं। डॉ एसपी सिंह की माने तो फिलहाल मुजफ्फरपुर में अभी तक किसी भी व्यक्ति को कोरोना के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। उन्होंने यह भी बतलाया की अगर कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया जाता है तो जिले के एसकेएमसीएच अस्पताल में जांच और इलाज की सुविधा मौजूद है। इसके अलावा कोरोना के लिए मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में भी विशेष वार्ड बनाया गया है।

इसके अलावा अगर कोई व्यक्ति कोरोना सम्बंधित कोई भी रिपोर्ट करना चाहता है तो सदर अस्पताल को इसका कण्ट्रोल रूम बनाया गया है वहीँ इस फ़ोन नंबर (0621-2266055, 56) के जरिये कोई व्यक्ति कोरोना सम्बंधित रिपोर्ट कर सकता है।

कोरोना के लक्षण में खांसी आना, साँस फूलना, सर्दी, बुखार, निमोनिया एवं किडनी सम्बंधित समस्याएं शामिल है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *