बीते गुरुवार को रात 8 बजे जनता से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किये गए अपील के समर्थन में अब अलग अलग संघ सामने आने लगे हैं। आज ऑल इंडिया ज्वेलर्स एंड गोल्ड स्मिथ फेडरेशन द्वारा किये गए एक बैठक में फेडरेशन के पूर्वांचल अध्यक्ष अशोक कुमार वर्मा ने पटना और बिहार के सभी जेवेलरी दुकानों को 22 से 24 मार्च तक बंद रखने का निर्णय लिया है।
फेडरेशन के पूर्वांचल अध्यक्ष के अलावा पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने भी पटना के विभिन्न जेवेलरों के साथ बैठक कर 22 से 24 मार्च तक जिले के सभी जेवेलरी दुकानों को बंद रखने का निर्णय लिया।
फेडरेशन अध्यक्ष और सर्राफा संघ अध्यक्ष दोनों का कहना है की प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए जनता कर्फ्यू के फैसले को सफल बनाने व राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए संघ ने ये फैसला लिया है। इसके अलावा दोनों संघ अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए जनता कर्फ्यू के फैसले का समर्थन किया।
हालांकि संघ ने ये भी कहा की इस मुद्दे पे 24 मार्च को एक बार फिर से समीक्षा बैठक की जायेगी और अगर जरूरी हुई तो बंदी को बढ़ाया भी जा सकता है।
यह भी पढ़ें: कोरोना के कारण मुजफ्फरपुर का बाबा गरीबनाथ मंदिर 10 दिनों तक बंद रहेगा।