बीते मंगलवार को राज्य व सम्पूर्ण देश में प्रधानमंत्री द्वारा 21 दिनों तक सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोसना करने के बाद गरीब दुखियारों की खाने पर आफ़द आ गयी। कोरोना से लड़ने के लिए बेसक लॉकडाउन आवश्यक है लेकिन ऐसे लोगों का क्या जिनके पास रहने को घर नहीं और खाने को भोजन नहीं?
ऐसे में मुजफ्फरपुर प्रशासन द्वारा सराहनीये कदम उठाया गया है। मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने जिले में तीन जगह पर कम्युनिटी किचन की व्यवस्था की है जहाँ जरुरतमंदो को भोजन मुहैया करवाया जा रहा है।
मुजफ्फरपुर में कम्युनिटी किचन इन तीन जगहों पर स्थित है।
१. बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास।
२. मुजफ्फरपुर जंक्शन के पास।
३. बैरिया बस स्टैंड के पास।
संकट की इस घरी में मुजफ्फरपुर कार्नर टीम भी आप सभी से अपील करती है की अपने आस पास के गरीब दुखियारों की मदद करें।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में अब कोरोना संदिग्धों के लिए होगी सेनेटाईज़ेड एम्बुलेंस की व्यवस्था।