इंदौर: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए इंदौर के रतलाम रेल मंडल ने अब अपने सभी रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को कम करने के लिए रेलवे प्लेटफार्म टिकट का दाम 50 रूपए कर दिया है। रतलाम रेल मंडल में आने वाले 139 रेलवे स्टेशन पर यह व्यवस्था 17 मार्च यानी की आज से लागू हो जायेगी।
इससे पहले रतलाम रेल मंडल ने ही मंडल में आने वाली सभी ट्रेनों के वातानुकूलित कोच का तापमान 25 डिग्री सेल्सियस करने को कहा था। इसके अलावा इंदौर स्टेशन से आने जाने वाली सभी ट्रेनों के वातनुकूलित कोच से पर्दे व कम्बल हटाने के निर्देश दिए थे।
रतलाम रेल मंडल में आने वाली सभी ट्रेनों की विशेष साफ़ सफाई की जा रही है, कीटनाशक इत्यादि का छिड़काव किया जा रहा है। ट्रेनों में पर्याप्त मात्रा में लिक्विड सोप रखने को कहा गया है ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
अब देखना यह होगा की क्या इस तरह की व्यवस्था देश के अन्य रेल मंडल भी लेकर आते हैं या नहीं।
सोर्स: डेली बिहार