राज्य के सभी जिलों में कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु राज्य स्वास्थ्य समिति ने कुछ दिशा निर्देश जारी किया है। इन्हीं दिशानिर्देशों के तहत अब कोरोना वायरस के संदिग्ध या चिन्हित लोगों को सेनेटाईज़ेड एम्बुलेंस में ले जाया जाएगा।

मुजफ्फरपुर के सिविल सर्जन को जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों के लिए एक एक 102 नंबर वाला एम्बुलेंस चिन्हित करने को कहा गया है। निर्देश में कहा गया है की अगर भविष्य में मुजफ्फरपुर में कोई अभी कोरोना संदिग्ध मरीज़ मिलता है तो उन्हें इन्हीं सेनेटाईज़ेड एम्बुलेंस में ले जाय जाए।

केंद्र सरकार के निर्देश पर 102 नंबर पर एम्बुलेंस सेवा देने वाली एजेंसी को जिला प्रतिनिधि (एससीओ) के नेतृत्व में नेशनल सेण्टर फॉर डिजीज कण्ट्रोल के जरिये एम्बुलेंस के इस्तेमाल करने से पहले व बाद में उसे अच्छे से सेनेटाईज़ेड करना होगा। इसके अलावा एम्बुलेंस में तैनात कर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए कोरोना वायरस प्रोटेक्शन किट भी दिया जाएगा।

आपको बता दें की फिलहाल मुजफ्फरपुर के साथ साथ पूरे बिहार में कोरोना वायरस के संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है। बहरहाल सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए, ये कदम उठाया जा रहा है।

संजय कुमार मोनू

संजय को मुजफ्फरपुर और बिहार के बारे में लिखना पसंद है। इसके अलावा अपने खाली समय...

Leave a comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *